बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव में करंट से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान संजय प्रसाद की 58 वर्षीया पत्नी संगीता देवी के रूप में किया गयी। परिजनों की मानें तो सोमवार की सुबह घर की सफाई के दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गईं। करंट लगने के बाद परिजन कुछ समझ पाते कि घटना स्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...