गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 जून तक सर्विलांस एरिया में मुर्गों की बिक्री पर रोक लगा रखी है। वहीं दूसरी तरफ होटल, रेस्टोरेंट से लेकर फूड डिलीवरी प्लेटफार्म पर इसकी मांग में खास कमी नहीं दिख रही है। नॉनवेज के शौकीन चिकन के आइटम का ऑनलाइन ऑर्डर करने में परहेज नहीं कर रहे हैं। लोग मोबाइल ऐप के जरिए चिकन बिरयानी, चिकन रोल, तंदूरी चिकन जैसे व्यंजन मंगवा रहे हैं। सहायक आयुक्त खाद सुरक्षा डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बिक्री पर प्रतिबंध के बाद ऑनलाइन ऑर्डर की जांच होगी। वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि खुले में मुर्गों की बिक्री पर प्रतिबंध है। लेकिन अच्छी तरह पकाए गए चिकन उत्पादों पर रोक नहीं है। यदि कच्चे मांस को 70 डिग्री सेंटीग्रेट पर...