दुमका, अगस्त 6 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनिया के चांदनी चौक में मंगलवार को अयोध्या राम जन्म के अवसर पर बजरंग बली मंदिर में 24 प्रहर अष्टजाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। अष्टजाम के पश्चात राम लीला का भजन कार्यक्रम कीर्तन मंडली द्वारा किया गया। जिसमें चिकनिया व भैरोपुर के कीर्तन मंडली के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कर ग्रामीणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन बुधवार को खिचड़ी रुपी प्रसाद का वितरण कर किया जाएगा। इस मौके पर नवल राउत, लखीचन्द्र मंडल, पवन भंडारी, फुनटुस साह, नारायण सिंह, उपेन्द्र राउत, नारायण लायक, रामचन्द्र राय, जिया राय, सुरेश मंडल, करण मंडल, सुरेश लायक, जिया राय, अशोक ठाकुर, अरुण मंडल, सुनिल कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...