भागलपुर, जुलाई 2 -- चिकित्सा दिवस के अवसर पर मंगलवार को सबौर कॉलेज में चिकित्सकों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मयंक वत्स ने किया। कॉलेज के शिक्षक डॉ. प्रभास कुमार राजहंस, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. मणिलाल पासवान, डॉ. कुमार नित्य गोपाल, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. रवि शंकर मिश्रा, डॉ. मो. शहाबुद्दीन, डॉ. विपुल वैभव, डॉ. राजीव शाह आदि ने चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वरीय शिक्षक डॉ. राजहंस ने कहा कि चिकित्सक का दर्जा आज भी समाज में सर्वोपरि है। डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप है। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. रविशंकर मिश्रा ने कहा कि चिकित्सक दिवस प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को महान डॉक्टर विधान चंद्र राय के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। कॉलेज के प्रधान सहायक राक...