हाजीपुर, अक्टूबर 15 -- जौहरी बाजार चाय दुकान हाजीपुर। सीट शेयरिंग को लेकर आज दिन भर मचे रहे घमासान की लहर नगर के नुक्कड़ों पर भी उठती- गिरती रही। आज दिनभर यह चर्चा चलती रही कि न जाने आगे क्या होने वाला है। नगर का जौहरी बाजार हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र 123 और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र 122 का जंक्शन पॉइंट है। यहां दिनभर इन दोनों क्षेत्रों के चुनावी दिग्गज अपनी-अपनी समझ के अनुसार भविष्यवाणियां करते रहते हैं। इस बाजार को मेडिकल हब भी कहा जाता है। जहां दूर-दूर के मरीज अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए आते हैं, इसलिए इस बाजार में वैशाली और सारण जिलों के चढ़ते-उतरते चुनावी तापमान की भी जांच होती रहती है। यहां एक चाय की दुकान पर लोगों के बीच यह चर्चा चल रही थी की दोनों बड़े गठबंधनों के दिलों में दरार पड़ चुकी है और इस बार घात-प्रतिघात- प्रतिघात -भितरघा...