मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। संजय कुमार सिंह राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के एक अध्ययन में जो खुलासा हुआ है, उससे किसानों को सचेत हो जाना होगा। वैज्ञानिकों के अनुसार लीची के बागानों में मिलीबग कीट दिखाई देने लगा है। यह आने वाले सीजन में मंजर और दाने पर प्रभाव डाल सकता है। समय रहते उपाय नहीं किया गया तो लीची का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. विकास दास ने बताया कि हाल के एक अध्ययन में पता चला है कि अबतक आम को प्रभावित करने वाला मिलीबग कीट अब बिहार में लीची को भी अपनी गिरफ्त में लेने लगा है। यदि समय पर इसका प्रबंधन नहीं किया गया तो यह फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यह अध्ययन अप्रैल 2023 से जून 2025 के बीच केन्द्र के प्रयोगिक क्षेत्र लीची बागानों में किया गया। वैज्ञानिकों ने लीची के पेड़ों पर इस कीट...