समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड- 4 मिल्की में शनिवार की देर संध्या चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक रणवीर कुमार के घर में रखा कपड़ा व कागजात जलकर राख हो गया। वहीं एलबेस्टरनुमा झोपड़ी का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य रामनाथ राय घटनास्थल पर पहुंच कर जायज़ा लिया एवं अग्निपीड़ित परिवार को मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...