गुमला, अप्रैल 14 -- विशुनपुर। प्रखंड के चिंगरी नवाटोली स्थित अंबा बगीचा के पास रविवार चरकु लोहरा की अध्यक्षता में लोहरा समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में लोहरा समाज को आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के लोगों ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनका समाधान आवश्यक है।बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज की समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...