बोकारो, जून 23 -- चास प्रतिनिधि। चास रजिस्ट्री कार्यालय में विगत तीन दिनो से जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को बगैर रजिस्ट्री के वापस लौटना पड़ रहा है। हालांकि सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय में कामकाज सामान्य होने की जानकारी दी गई। अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में परेशानी थी। लेकिन अभी साफ्टवेयर ठिक चल रहा है। इधर कार्यालय पहुंचे लोगो की माने तो कामकाज नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...