बोकारो, जुलाई 27 -- शनिवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा चास की ओर से सावन उत्सव का आयोजन हुआ। मारवाड़ी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सृजन शाखा अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल व मंच संचालन शाखा सचिव अमीषा मुरारका ने किया। महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी व मॉडर्न परिधानों में आत्मविश्वास से रैंप वॉक कर सभी का मन मोह लिया। नेत्र सुरक्षा पर नाटक, मनोरंजक गेम्स, नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। मौके पर सुलोचना शर्मा, निधि अग्रवाल, श्वेता, पूजा शर्मा, सोनी जालान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...