बोकारो, फरवरी 12 -- चास प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार में बुधवार से सात दिवसीय श्रीराम राजा पूजोत्सव और सात दिन का मेला पूर्णिमा पूजा के साथ शुरू किया गया। बंगला पंचाग के माद्यी पूर्णिमा के दिन पहली पूजा शुरू होती है। बोकारो विधायक श्वेता सिंह पहली पूजा में पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्रवासियों की खुशहाली व सृमद्धि का कामना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...