बोकारो, सितम्बर 16 -- चास प्रतिनिधि। चास धर्मशाला मोड़ स्थित झारखंड सांस्कृतिक मंच के कार्यालय में सोमवार को भारतीय संविधान सभा के सह निर्माता डॉ रत्नप्पा कुम्हार की जयंती मनाई गई। अवसर पर भारी सख्ंया में कुम्हार समाज के लोग शामिल रहे। डॉ रत्नप्पा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा सह झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रदेश महामंत्री ईश्वरचंद प्रजापति, झारखंड सांस्कृतिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो, सुभाष चंद्र महतो, झारखंड प्रजापति (कुम्हार)महासंघ के चास प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु महतो, गोपाल शाह, प्रदीप सिंह सहित अन्य शामिल रहे। अवसर पर वक्ताओं ने डॉ रत्नप्पा की जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर ईश्वरचंद प्रजापति ने कहा कि रत्नप्पा युवावस्था के दौरान राजनीतिक और स...