बोकारो, अप्रैल 30 -- मंगलवार को चास के मगध कंप्लेक्स सभागार में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज चास बोकारो की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा व संचालन अभय कुमार मुन्ना ने किया। जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैल्य चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर किया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार के रूप में त्रेतायुग में ऋषि जमदग्नि एवं रेणुका के घर मे भार्गव वंश में अवतरित हुए थे। वे बाल्यकाल से ही वीर, तेजस्वी एवं धर्मपरायण थे। उन्हें भगवान शिव से शिक्षा व परशु नामक अस्त्र प्राप्त हुआ। जिसके कारण उनका परशुराम नाम पड़ा। मौके पर ब्रम्हर्षि समाज के बांके बिहारी सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार राय, हरे राम मिश्रा, चैतन्य श्री, राकेश...