बोकारो, जुलाई 18 -- चास। चास नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति विगत चार दिनों से बाधित है। वाटर प्लांट के मेनलाइन में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त के साथ जलापूर्ति कार्य में जुड़े कर्मियों के हड़ताल से क्षेत्र में बाधित होने की जानकारी निगम प्रशासन की ओर से दी गई है। इधर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होने से घनी आबादी के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। चिराचास में निगम की जलापूर्ति बाधित होने से हाहाकार मच गया है। ऊपरी मंजिलों में रह रहे लोगों को पेयजल जुगाड़ करने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हाल पुराना बाजार, बाबा नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, तेलपट्टी, कृष्णापूरी सहित सटे क्षेत्रों की है। यहां निगम की जलापूर्ति ही जल व्यवस्था का एकमात्र साधन है। मामलें पर निगम के एएमसी संजीव कुमार ने त्वरित पहल करने की बात कही है। कहा...