बोकारो, अगस्त 14 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से हरियाली योजना के तहत अभियान शुरू होगा। जिसमें प्रत्येक वार्ड में 50-50 पौधा लगाया जाएगा। मोहल्ला के खाली जमीन, सरकारी विद्यालय, स्कूल खेल मैदान सहित अन्य जगहों पर फल, फुल के पौंधा लगाने की योजना है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर विशेष योजना के तहत काम किया जाएगा। इससे शहर को साफ और स्वच्छ रखने को लेकर सहयोग मिलेगी। साथ ही शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चोराहा, मार्ग आदि में जहां-तहां कचरों के डंपिंग व लोगों की ओर कचरा फेके जाने की समस्या है, वहां भी हरित योजना से कचरा फेके जाने की समस्या को बंद करवाने में सहयोग साबित होगा। शहर में वायु प्रदूषण को कम करने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल की जा रह...