बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास थाना में बिहार कॉलोनी निवासी नरेश प्रसाद ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने वहीं के विवेकानंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, रामानंद सिंह आदि को आरोपी बनाया है। कहा कि उनके पैतृक जमीन का बंटवारा अपने सभी भाईयों के बीच हो गया था। लेकिन आरोपी शैलेंद्र व अन्य ने पिता से फर्जी हस्ताक्षर करवाकर उनकी जमीन अपने नाम करवा लिया है। इसकी कुछ दिनों पहले जानकारी हुई तो उन्होंने इसपर विरोध जताया। लेकिन आरोपी उल्टे उसे मारने की धमकी देते हुए जमीन के बदले 25 लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहे हैं, तभी उन्हें उनकी जमीन देंगे। उन्होंने इससे इंकार कर दिया उन्हें जान से मारने की धमकी आदि दिया जाता है। कहा कि इससे उनका परिवार भयभीत है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्द...