बोकारो, अगस्त 4 -- चास प्रतिनिधि। चास के महावीर चौक में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी, बंगला भाषी समिति के तत्वावधान भाजपा की कार्यशैली के खिलाफ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा की कूटनीति पर समिति सदस्यों ने सवाल उठाया। कहा कि केवल दंगा फैलाने के उद्देश्य से भाजपा की ओर से बंगलादेशी-बंगलादेशी किया जा रहा है। जबकि ऐस क्षेत्र में कुछ भी नहीं है। लेकिन देशवासियों को गुमराह करने को लेकर ऐसा षड़यंत्र किया जा रहा है। डॉ दुलाल हालदार ने कहा कि भाजपा की असली चेहरा को देशवासियों ने पहचान लिया है। षड़यंत्र के तहत बंगलादेशी मामला को हवा दिया जा रहा है। ऐसे कार्य करते हुए कुछ लोग देश की स्थिति बिगाड़ने में कार्य कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब षड़यंत्रकारियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा। मौके पर डॉ दुलाल हालदार, ...