बोकारो, मई 27 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल परिसर में सोमवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भूमिहीन विद्यार्थियों के संबंधित विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवेदन लिया गया। साथ ही राजस्व संबंधित आवेदन विभिन्न पंचायत गांव से प्राप्त हुए। इस बाबत शिविर में उपस्थित अंचल निरीक्षक मनोज पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना में- 1, रसीद आफ्शन में 2, सुधार में 8, दाखिल- खारीज में 9, जमावंदी में 4 आवेदन प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अंचल क्षेत्र संबंधित आमजनों के सहूलियत को लेकर सप्ताह में एक दिन राजस्व शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसमें लोग अंचल संबंधित किसी भी कार्यो में हो रहे समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...