भागलपुर, जून 9 -- कहलगांव के रुंगटा धर्मशाला में श्री चावो वीरो दादी परिवार की ओर से श्री चावो वीरो दादी मंगल पाठ का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर दादी के दरबार का भव्य अलौकिक श्रृंगार किया गया था। मुख्य यजमान अतुल खेतान और सुनील रुंगटा सपत्नी ने ज्योति प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। छप्पन भोग अर्पित किया। महाराष्ट्र पुणे से आयी पाठ वाचिका सह भजन गायिका अर्पणा अग्रवाल एवं उनके साथ आए कलाकारों ने दादी के जीवन चरित्र मानस का मंगल पाठ स्वमधुर स्वरों में प्रस्तुत किया। भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन झूमते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...