बगहा, दिसम्बर 12 -- मझौलिया। घना कोहरा में शुक्रबार की अहले सुबह राजघाट पुल के नीचे गहरे पानी भरे नदी में चावल लदा पिक अप अनियंत्रित होकर पलट गया।स्थिति को अनियंत्रित होते देख चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। पिकअप बेतिया के शांतिनगर निवासी अजय कुमार की बतायी गयी है। पीड़ित व्यवसायी अजय कुमार ने बताया कि पिकअप चनपटिया से चावल लोड कर सगौली में डिलेवरी करने जा रहा था। सुबह में घना कोहरा में रास्ता दिखाई नही दिया और राज घाट नदी में पिकअप चारों खाने चित हो गया।उन्होंने बताया कि पिकअप और उसपर लदा चावल की बड़ी क्षति हुई। सूचना पर 112 की टीम घटनास्थल पर1 पहुंची और जांच में जुट गयी।घायल चालक का निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार किया गया। इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत पुलिस के पास नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...