मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चावल में कीड़ा और दाल-सब्जी खट्टी मिलने का आरोप लगा बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाने से इनकार कर दिया। गुरुवार को मुशहरी प्रखंड के कई स्कूलों में ऐसी घटना घटी। बच्चों के नहीं खाने के कारण अभिभावकों का भी आक्रोश फूट पड़ा। प्रभारी, प्रधानाध्यापकों ने कहा कि एनजीओ से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गुरुवार को बीपीएमपी-6 के पास स्थित उत्क्रमित म.वि. कन्हौली डी में बच्चों को जैसे ही भोजन परोसा गया, बच्चों ने दाल खट्टी होने की शिकायत की। इसके बाद सभी बच्चे एक-एक कर थाली रखते चले गए। बच्चों ने चावल में कीड़ा मिलने की भी शिकायत की। अन्य विद्यालयों में भी इस तरह की स्थिति सामने आई। उ. मध्य विद्यालय पीरमहमदपुर के प्रधानाध्यापक रविरं...