नोएडा, जुलाई 4 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक ली। बैठक में चावल निर्यातक फर्म मेसर्स केआरबीएल लिमिटेड ने वर्ष 2023-24 में किए गए चावल निर्यात में से 15660 कुंतल चावल के अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। डीएम ने चावल निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया। साथ ही केआरबीएल को विगत वर्षों में किए गए कारोबार के अभिलेख जमा करने पर सहमति दी। बैठक में मंडी सचिव द्वारा प्रस्तावित कृषि आधारित क्लस्टरों पर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि मंडी परिषद की ओर से किसानों को विपणन, भंडारण, और मूल्य संवर्धन में सहूलियत देने हेतु विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...