आरा, अगस्त 7 -- बिहिया, निज संवाददाता। पैक्सों और व्यापार मंडलों को राज्य खाद्य निगम में 10 अगस्त तक धान के बदले चावल जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। धान के बदले चावल जमा नहीं करने (सीएमआर) वाले तीन बड़े बकाएदारों को नोटिस भेजा गया है। उन्हें हर हाल में 10 तक सीएमआर जमा करना होगा, वर्ना गबन मान सख्त कार्रवाई की जायेगी। बिहिया प्रखंड में 13 समितियों में से तीन के पास सीएमआर बकाया है। भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने ऐसे समिति संचालकों को कहा कि सीएमआर जमा करें, वर्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहें। बीसीओ विनोद कुमार और नरेन्द्र कुमार ने बताया कि समितियों पर नजर रखी जा रही है और रोजाना जानकारी ले रहे हैं। आंकड़ों की नजर में बड़े बकायेदार, जिन्हें मिली है नोटिस के साथ सख्त चेतावनी : शिवपुर 141.467 एमटी, तीयर 40.817 एमटी, कल्याणपुर 32.725 एमटी व अन...