पलामू, मई 4 -- पाटन। स्कूलों में एमडीएम के चावल आवंटन नहीं होने के कारण बीआरसी किशुनपुर अंतर्गत दर्जनो स्कूलों में एमडीएम बंद है। शनिवार को रूआर -बैक टु कैम्पेन में पहुचे दर्जनो विद्यालयों के सचिवों ने कार्यशाला के बाद बीडीओ अमित झा से मिलकर इसकी जानकारी दी। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि वितीय वर्ष 2025-26 के त्रैमासिक चावल की आवंटन किसी विद्यालय में नहीं हुआ है। बीडीओ ने एजीएम एवं डोर स्टेप डिलीवरी से जानकारी ली। जिला स्तर चावल का आवंटन नहीं होने की बात उन्होंने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...