नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के चावड़ी बाजार स्थित बड़शा बुला चौक पर मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं लेकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे। इलाके के नागरिकों ने सड़क, सफाई, सीवर, जल निकासी और बाजार की बदहाल व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। दुकानदारों और निवासियों ने कहा कि चावड़ी बाजार, जो दिल्ली की सबसे पुरानी व्यावसायिक जगहों में से एक है, वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। पूर्व पार्षद अशोक जैन ने कहा कि इलाके की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने दिल्ली के हर इलाके में जाकर जनता की बात सुनी है। आने वाले समय में ...