पीलीभीत, अगस्त 12 -- पीलीभीत। करीब दो साल पूर्व मरीजों व उनके तीमारदारों की सहूलियत के लिए जिले में लगवाए गए हेल्थ एटीएम की पड़ताल में सामने आया है कि कहीं यह एक किनारे रख दी गई हैं तो कहीं इन पर नियमपूर्वक जांचों का सिलसिला किया जा रहा है। मरीजों को सहूलियत देने के लिए जिले में कुल 18 स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगवाए गए हैं। शुरूआती तौर पर जिले में चार हेल्थ एटीम आए थे। इसके बाद इनकों अलग अलग क्षेत्रों में स्थापित किया गया। बाद में इन हेल्थ एटीएम के जरिए करीब 50 तरह की जांचें होने की सुविधा मिलने के तथ्य सामने आने के बाद कई अन्य संस्थाओं ने भी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर लगाने में रुचि दिखाई। ताकि अस्पतालों और कांउटर पर जांच के लिए लगने वाली कतार और समय को बचाया जा सके। शुरू में केवल चार लगे थे ज...