गंगापार, दिसम्बर 5 -- विधान सभा क्षेत्र बारा में चल रहे प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 95 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्यक्रम पूरा हो गया है।इसमें चालीस हजार से अधिक मतदाता डुप्लीकेट अथवा मृतक पाए गए हैं। डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है। इससे दो स्थानों पर नाम दर्ज कराने वाले मतदाताओं में हड़कंप मच गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रगाढ़ सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चार नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित किया गया था। बाद में इस कार्यक्रम को ग्यारह दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। बारा विधान सभा के विभिन्न गांवों में 371‌ बूथों पर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के निर्देशन में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पहले से 345288 मतदाता सूची में दर्ज थे। बताया गया कि पुनरीक्ष...