पीलीभीत, फरवरी 16 -- चरस सहित पकड़े गए आरोपित को विशेष सत्र न्यायधीश(एनडीपीएस एक्ट)/ त्वरित न्यायालय(महिलाओ के खिलाफ अपराध) चंद्र मोहन मिश्र ने दोषी पाते हुए चालीस हजार रुपए अर्थ दण्ड सहित दस वर्ष की सजा से दण्डित किया। थाना बिलसंडा के एसओ चंद्र प्रकाश शुक्ल 16 जनवरी 2018 को पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। बमरौली तिराहे पर एक सूचना मिली कि कछुआ पशु बाजार करनपुर चक गाँव के पास हुई लूट का गिरोह बाजर मोटरसाइकिल से घूम रहा है। सूचना पर विश्वास करके जीप खड़ी कर पशु बाजार की तरफ पहुँचे। इशारा करके चला गया पुलिस ने थाना भुता बरेली के ग्राम गूंगा के रविंद्र को एक किलो ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाद विवेचना आरोप पत्र न्यायालय मे दाखिल किया। सुनवाई के दौरान अभियोजन की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता रवि गंगवार व संजय पांडेय ने पैरवी कर गवाह न्...