कुशीनगर, अक्टूबर 23 -- कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली के नगरवासियों को शुद्ध व ठंडा पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से नगर में कुल 10 वॉटर एटीएम लगाया गया, जो लगने के साथ ही देखभाल के अभाव में खराब हो गये। नगर पंचायत मथौली के 16 वार्डो में से 10 वार्डो में वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है, जिसमें वार्ड नम्बर 3 को छोड़कर बाकी सभी वाटर एटीएम खराब पड़े है। वार्ड के लोगों ने बताया गया कि वॉटर एटीएम लगने के कुछ दिनों तक पानी मिला और उसके बाद खराब हो गये। लेकिन कोई जिम्मेदार इसपर ध्यान नहीं दे रहा है। वार्ड नंबर 13 में आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में लगा वाटर एटीएम खराब होने से मरीजों व अन्य लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। वार्ड नम्बर 12 श्रीराम बाजार जाने वाले मार्ग पर लगा एटीएम महीनों से खराब है। वार्ड नम्बर 11 में कुछ दिन चलने के बाद बंद हो...