हाथरस, जनवरी 31 -- चालीस मिनट तक बाधित रहा मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक -मैण्डू स्टेशन के निकट रेलवे लाइन में हुआ फैक्चर -कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया -चालीस मिनट तक ट्रेन में सवार यात्रियों ने झेली दिक्कत हाथरस,कार्यालय संवाददाता। शनिवार की दोपहर को मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक चालीस मिनट तक पूरी तरह से बाधित रहा। मैण्डू और हाथरस सिटी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक फैक्चर हो गया। इससे कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया। शनिवार की दोपहर 12:7 मिनट पर हाथरस सिटी स्टेशन और मैण्डू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक् फैक्चर हो गया। जब ट्रैक मैन ने रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी दी तो हड़कम्प मच गया,क्योंकि उसी समय कई ट्रेनों के गुजरने का समय था। लिहाजा रेल प्रशासन ने कामाख्या से जोधपुर जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस को 36 मिनट तक रोके रखा...