हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 जाम में डीएम की गाड़ी के साथ एम्बुलेंस भी फंसी फोटो-14- जाम लगाए बस चालक को समझाते ट्राफिक पुलिस के सिपाही। हमीरपुर, संवाददाता। शुक्रवार को चालान से बौखलाए रोडवेज चालक ने बस बेड़ा कर बस स्टाप के सामने जाम लगा दिया। जाम में लगभग पांच मिनट तक डीएम का काफिला फंसा दिखा। हालांकि चालक को समझा बुझा कर 20 मिनट बाद जाम खुलवा दिया गया। शुक्रवार को राठ डिपो बस के चालक ने मनमानी दिखाते हुए सड़क पर बस खड़ी कर दी। इस दौरान बस स्टैंण्ड में तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बस आगे बढ़ाने के लिए कहा तो चालक ने तानाशाही अंदाज दिखाते हुए बस को सड़क पर खड़ी कर सवारी भरता रहा। जिससे जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने बस की फोटो खींच कर चालान करने के लिए डरवाया जिससे बौखलाए चालक ने बस को सड़क पर तिरछा खड़ा कर दिया। इससे दोनों ओर लगभग एक किमी दूर तक जाम...