गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यातायात चालान भरने वाली देश की पहली क्योसक मशीन को एंबियंस मॉल में लगाया है। इसका उद्घाटन पुलिस उपायुक्त, यातायात डॉ. राजेश मोहन ने किया है। इस समारोह का आयोजन नारायणा अस्पताल, देयरफॉर चेरीटेबल ट्रस्ट और एंबियंस मॉल प्रबंधन की तरफ से किया गया था। इस आयोजन के दौरान आठ ट्रैफिक हिरो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नारायणा अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय कोहली, ट्रस्ट के संस्थापक सुमन राय, एंबियंस मॉल समूह के अध्यक्ष विजय ऐमा, यातायात निरीक्षक नीरज कुमार, आसीन खान आदि मौजूद रहे। ▪️पुलिस उपायुक्त यातायात ने लोगों को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक गया। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में सड़क मार्गों पर हादसों के दौरान लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है। प्रत्येक जीवन बहुमूल्य है। सबको य...