लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बार-बार चालान के बाद भी उसे नहीं भरने वालों के वाहन अब सीज होंगे। ड्राइविंग लाइसेंस तक निरस्त किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जिन वाहनों पर 50 या इससे अधिक चालान हैं, उन्हें जमा नहीं किया गया है तो वे सीज किए जाएंगे। जिन पर एक से 10 चालान लंबित हैं, उनके वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस व पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के अनुसार चालान होने के बावजूद वाहन मालिक उसे जमा नहीं करते हैं। पिछले 10 महीने में 12 लाख चालान हुए, जिनमें से मात्र 23 हजार ने ही जुर्माना भरा है। इस स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस ने 654 ऐसे वाहन चिह्नित किए हैं, जिन पर 11 से 50 चालान बाकी है। 10,648 वाहन ऐसे हैं, जिन पर एक से लेकर 10 चालान हैं। इसमें दो व चार पहिया दोनों वाहन हैं। आरटीओ को इ...