फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक अब क्यूआर कोड से भी चालान का भुगतान कर सकते हैं। इस बाबत पुलिस ने अपने यूपीआई व बैंक खाता से संबंधित एक क्यूआर कोड जारी किया है। इस बाबत चालान के भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर व हरदीप सिंह दून, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात के दिशा निर्देश पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के लिए क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वह अपने यूपीआई से क्यूआर कोड को स्कैन कर जुर्माना की राशि का भुगतान कर सकते हैं। क्यूआर कोड की सुविधा पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस उपायुक्त कार्यालय एनआईटी व बल्लबगढ़ के अलावा सभी थाना पर उपलब्ध है। इसके अलावा याताया...