फरीदाबाद, अगस्त 31 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से चालान भरने का झांसा देकर करीब एक लाख 33 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-88 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर कार का चालान कटने का संदेश आया। संदेश में चालान की राशि ऑनलाइन जमा करने के लिए लिंक भी अंकित था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो आरोपियेां ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया और बैंक खाते से करीब एक लाख 33 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...