गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की सड़कों पर यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। एक से 30 नवंबर के दौरान लेन-ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले आठ हजार 219 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं, जिनसे 50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। यातायात उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के मार्गदर्शन में चलाए गए इस विशेष अभियान में, पुलिस टीमों ने कैमरा के माध्यम से किए गए चार हजार 13 चालानों सहित कुल 8219 चालान किए। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि गलत लेन में वाहन चलाना और अचानक लेन बदलना सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए यह कार्यवाही आवश्यक है। पुलिस नियमित रूप से ट्रक यूनियन प्रधानों, बस ड्राइवरों, क...