खगडि़या, अक्टूबर 13 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। घटना के एक सप्ताह बाद भी चालक हत्या कांड की गुत् नहीं सुलझ सकी है। उल्लेखनीय है गत 12 सितंबर की देर रात अपराधियों ने सोए अवस्था में एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इधर घटना को लेकर मृत चालक सुनील कुमार के परिजन करना गांव निवासी घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 सितंबर की रात सुनील कुमार खाना पीना ख़ाकर मच्छरदानी लगाकर अपने घर में सो रहा था। पत्नी के बहुत पहले मायके चले जाने के कारण वह घर में अकेले सोया हुआ था। देर रात अपराधियों ने सूनापन का लाभ लेकर घर की खिड़की से गोली मार छलनी कर दिया था। अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली सुनील की कनपटी में लगी। तीन गोली लगने के निशान उसके शरीर पर मिले। जब सुबह गांव का एक व्यक्ति उसे जगाने के लिए ...