भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता चालक सिपाही के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा कदाचार रहित आयोजित करने को लेकर कई बिंदुओं पर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने लिखा है। खास बात यह है कि भर्ती परीक्षा वाले केंद्रों के केंद्राधीक्षक और वीक्षक की छवि का ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक और वीक्षक उन्हें ही बनाए जाने का निर्देश दिया गया है जिनकी छवि अच्छी हो। उनके विरुद्ध पहले कभी परीक्षा संबंधी या किसी अन्य प्रकार के कदाचार का मामला लंबित न हो इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है। भागलपुर सहित 10 जिलों में दस दिसंबर को परीक्षा चालक सिपाही भर्ती परीक्षा इस साल 10 दिसंबर को भागलपुर सहित दस जिलों में आयोजित किए जाएंगे। भ...