पटना, जुलाई 17 -- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने चालक सिपाही के 4361 पदों पर बहाली का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। इन पदों के लिए 21 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। गुरुवार को पर्षद के अध्यक्ष सह अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय में उन्होंने बताया कि कुल पदों में 1439 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए, जबकि 87 पद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए आरक्षित रहेंगे। परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा। तीसरे चरण में ड्राइविंग टेस्ट होगा। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है। केंद्...