भागलपुर, जून 13 -- झाझा,निज संवाददाता। बालू माफियाओं के विरुद्ध झाझा पुलिस का क्रैक डाउन जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह अवैद्य उत्खनन कर ले जाए जा रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर को उसके चालक समेत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारीनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा के पताव की ओर से बालू का अवैद्य उत्खनन कर ट्रैक्टर के जरिए बेचने को ले जाया जा रहा है। सूचना पर खुद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटनास्थल का रुख किया। उसी दौरान एकडारा के नजदीक नजर आए उक्त ट्रैक्टर के चालक ने पुलिस को देख रानीकुरा की ओर रुख कर तेजी से भागने लगा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीछा कर उक्त बालू लदे ट्रैक्टर के साथ पताव गांववासी उसके चालक आदित्य कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...