उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहा पर शुक्रवार रात ई-रिक्शा चालक और सवारी के बीच किराए को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हंगामे के कारण कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाल कर आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...