सहरसा, जून 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सौरबाजार थाना क्षेत्र मे मंगलवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र बुटन कुमार के फर्द बयान पर रिपोर्ट दर्ज किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले में मृतक का शव को छिपाने में चालक का सहयोग करने वाले बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया। चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। एसपी हिमांशु के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से लेकर सहरसा तक विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की गई। मृतक का शव कनरिया थाना क्षेत्र के मटखोरा बहियार समीप बरामद किया गया। जानकारी हो की मंगलवार की सुबह सौरबाजार थाना क्षेत्र में अह...