नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा। हाथरस का चालक अपने मालकिन की कार लेकर राजस्थान चला गया और अब दो माह का वेतन भिजवाने के बाद वाहन मिलने की धमकी दे रहा है। कार स्वामिनी ने मामले की शिकायत सेक्टर-126 थाने की पुलिस से की है। इस मामले में चालक और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। असगरपुर गांव निवासी पिंकी चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रेडिंग कंपनी चलाती हैं। उन्होंने हाथरस के राजेश कुमार को बतौर कार चालक रखा हुआ है। वह तीन माह से नौकरी कर रहा है। 29 सितंबर को राजेश अपने भाई सतवीर कुमार के साथ कार लेकर चला गया। कई दिनों तक वापस नहीं आया। अब वह फोन कर कह रहा है कि राजस्थान कोटपुतली में है। अगर कार वापस लेनी है तो दो माह का वेतन भेजवा दो। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...