गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद। कैब चालक पर धारदार हथियार से हमले के मामले में नंदग्राम पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान राजन के रूप में हुई है। वह दिल्ली का रहने वाला बताया गया है, लेकिन मोबाइल नंबरों के आधार पर उसके ठिकाने खोजे गए तो वह बहुत पहले ही उन्हें छोड़ चुका था। एसीपी का कहना है कि घायल चालक से घटना के संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालत में सुधार होने पर चालक से पूछताछ कर आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...