कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर के नया नगर द्वितीय में दो माह पहले चालक पर हुए हमले की रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमला पिता-पुत्र ने किया था। मंझनपुर के नया नगर निवासी अहमद उमर पुत्र मो. अली ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसके साथ 17 जून वर्ष 2025 को मोहल्ले के पोली पुत्र सुटू ने मारपीट की थी। वह अपने वाहन की चाबी लेकर आम की लोडिंग करने जा रहा था। इसी दौरान पोली ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला किया था। इसके बाद पोली के पिता सुटू ने भी उसको मारापीटा था। चोट लगने पर वह थाना आया तो उसको मेडिकल के लिए मंझनपुर पीएचसी भेजा गया। रात होने की वजह से पीएचसी बंद थी। पुलिस ने कहा कि अगले दिन मेडिकल होगा। उसकी मजरूबी चिट्ठी पुलिस ने ले ली थी। हालांकि इसकी फोटो बना ली गई थी...