अलीगढ़, नवम्बर 20 -- n तीन युवकों पर हुआ मुकदमा दर्ज n आरोपियों ने परिचालक के कपड़े फाड़े लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र में रोडवेज की मथुरा डिपो बस में नशे में धुत युवक और उसके साथियों ने जमकर उत्पात मचाया। चालक और परिचालक के साथ गाली-गलौज, मारपीट व वर्दी फाड़ने तक की नौबत आ गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। रोरावर पुलिस के अनुसार 16 नवंबर की रात करीब 9 बजे की है। मथुरा डिपो की बस सूतमील से नादा चौराहा की ओर जा रही थी। बस में परिचालक राजेंद्र चौधरी और चालक भोले सैनी ड्यूटी पर थे। उसी दौरान सूतमील चौराहे से गुड्डू उर्फ गुड्डू राजा निवासी नंदनवन कॉलोनी, थाना बन्नादेवी बस में सवार हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे में था और चढ़ते ही परिचालक से बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद उसके दो ...