फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। रोडवेज में बसों के सापेक्ष अधिक चालक व परिचालकों की तैनाती होने के कारण इन्हे अपनी ड्यूटी आने का इंतजार रहता है। निगम व अनुबंधित बसों के संचालन से अधिक कर्मचारियों की तैनाती होने के कारण ड्यूटी लगवाए जाने के लिए कर्मियों को मिन्नतें करनी पड़ती हैं। रोडवेज निगम में करीब 145 निगम व अनुबंधित बसों का संचालन होता है। जिसके सापेक्ष करीब 60 नियमित चालकों व परिचालकों के साथ ही 350 के करीब संविदा चालक व परिचालकों की तैनाती है। जिसके कारण कर्मियों को अपनी बारी आने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे उन्हे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते हैं कि कुछ चालकों व परिचालकों को कई दिन तक ड्यूटी ही नहीं मिल पाती जिससे वह नियमित अफसरों की गणेश परिक्रमा करने को मजबूर रहता है। विभागीय सूत्रों की माने तो अफसरों के चहेते ...