गढ़वा, अगस्त 30 -- डंडई। छत्तीसगढ़ के वाहन कंपनी के मालिक विवेक कंस्ट्रक्शन के हाइवा गाड़ी के चालक ने शुक्रवार को थाना परिसर लाकर खड़ा कर दिया। उसने बताया कि कंपनी की ओर से मजदूरी और खुराकी का पैसा नहीं दिया जा रहा है। चालक उपेंद्र पाल ने बताया कि उनके जैसे कई अन्य चालक हैं जिन्हें यह समस्या हो रही है। मालिक के पास उसका मजदूरी मद में 20 हजार और खुराकी का 30 हजार सहित कुल Rs.50 हजार बाकी है। अन्य चालकों का कमोबेश बकाया है। बकाया भुगतान नहीं होने पर वह वाहन चलाने में असमर्थ हैं। उक्त बाबत थाना को भी लिखित जानकारी दी गई है। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि हाइवा खड़ा कर चालक ने आवेदन दिया है। जबतक वाहन मालिक से बात नहीं होती है तबतक कुछ कहना ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...