रुडकी, अप्रैल 30 -- एक शिक्षण संस्थान में नौकरी कर रहे चालक ने प्रबंधक पर वेतन न देने का आरोप लगाया है। सिविल लाइंस कोतवाली गांव शेरपुर निवासी आशीष सैनी ने बुधवार को तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार रोड पर एक शिक्षण संस्थान में चालक की नौकरी करता है। आरोप है कि दो माह से स्कूल प्रबंधन ने उसकी सैलरी नहीं दी है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...