लातेहार, मई 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह-छेन्चा सड़क पर रेलवे अंडरपास के निकट बालू लदे एक ट्रैक्टर को चालक द्वारा छिपाने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि शनिवार को अपराह्न करीब दो बजे छेन्चा की तरफ से ट्रैक्टर से बालू लेकर चालक बरवाडीह की तरफ जा रहा था। उसे पुलिस के आने बारे में मोबाइल पर सूचना मिली और चालक ने आनन -फानन में लदे बालू के ट्रैक्टर को साइड कर किनारे ले जाकर लगा दिया। जब उसे पुलिस और अन्य अधिकारियों के जाने के बारे में पता चला तब इसके बाद वह बालू लदे ट्रैक्टर को जल्दी से लेकर वहां से भाग निकला। जिस तरह पुलिस की डर से बालू लदे ट्रैक्टर को छिपाया गया, उससे उस ट्रैक्टर पर अवैध बालू रहने के बारे में संभावना व्यक्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...